नई दिल्ली । ट्रेन हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे अपने पत्र में रेलवे की आलोचना करने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आलोचना करने वाले चार भाजपा सांसदों के जवाब में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने भगवा पार्टी पर किसी भी आलोचना के प्रति असहिष्णुता के लिए निशाना साधा। चिदंबरम ने कहा खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी हैं। उन्हें प्रधानमंत्री को पत्र लिखने का अधिकार है। एक कार्यशील लोकतंत्र में लोग प्रधानमंत्री से पत्र के उत्तर की अपेक्षा करते हैं। लेकिन हमारा लोकतंत्र ऐसा है कि प्रधानमंत्री इस जवाब देने के लायक नहीं समझते हैं। 
इसके बजाय बीजेपी के चार सांसद खुद जवाब भेजने की जिम्मेदारी लेते हैं जो तथ्यों पर सतही और तर्को पर खोखला होता है। दिसंबर 2022 में प्रस्तुत दो कैग रिपोर्ट खड़गे की तर्कपूर्ण आलोचना को पूरी तरह से सही साबित करती हैं। दक्षिण पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक का 9 फरवरी 2023 का पत्र एक पूर्व चेतावनी था कि बालासोर जैसी त्रासदी होने की संभावना है। मुझे कोई संदेह नहीं है कि पत्र दक्षिण पश्चिम रेलवे की किसी फाइल में अनुपचारित पड़ा था और धूल खा रहा था। क्या भाजपा सांसद बताएंगे कि पत्र पर क्या कार्रवाई हुई? तेजस्वी सूर्य सहित चार भाजपा सांसदों ने पीएम मोदी को खड़गे के पत्र पर आपत्ति जताकर कहा था कि व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से प्राप्त तथ्यों के आधार पर पीएम को पत्र लिखना आपके कद के नेता को शोभा नहीं देता है।
खड़गे को लिखे चार पन्नों के पत्र में भाजपा सांसदों ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को आपके हालिया पत्र के जवाब में हमें यह कहना है कि पत्र में सिर्फ बयानबाजी थी और उसमें तथ्यों की कमी थी। रोजगार को लेकर खड़गे के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में रेलवे ने 4.58 लाख नई नियुक्तियां की हैं और वर्तमान में लगभग 1.52 लाख उम्मीदवारों को नियुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है। सांसदों ने कहा इस प्रकार हमारे 10 वर्षों में हम 6.1 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्त करने वाले हैं जो यूपीए के 10 वर्षों के दौरान नियुक्त किए गए 4.11 लाख उम्मीदवारों से लगभग 50 प्रतिशत अधिक है। पत्र में कहा गया है कि 5518 नए नियुक्त सहायक लोको पायलट इस क्षेत्र की उपेक्षा करने के आपके आरोपों को खारिज करते हैं।