दिल्ली में 6 और 10 मई को इन इलाकों में नहीं आएगा पानी....
राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए काम की खबर है, 06 मई और 10 मई को दिल्ली के कुछ इलाको में पानी की सप्लाई नहीं होगी. वहीं 07 से 11 मई तक लो प्रेशल में पानी आएगा. पैनल लगाने की वजह से पानी की सप्लाई प्रभावित होगी, जिसकी जानकरी DJB ने ट्वीट करते हुए दी है.
इन इलाको में नहीं आएगा पानी
एचटी पैनल लगाने की वजह से राजेंद्र नगर, शादीपुर, इंद्रपुरी, ईस्ट पटेल नगर, वेस्ट पटेल नगर, पांडव नगर, खन्ना मार्केट, शादी खामपुर, ओ-ब्लॉक यूजीआर, दस घेरा यूजीआर, रणजीत नगर, बलजीत नगर, जनता पार्क, डीएमएस और एनपीएल में पानी की सप्लाई दो दिन के लिए प्रभावित होगी.
इस वजह से नहीं आएगा पानी
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार पटेल रोड बीपीएस पर एचटी पैनल लगाने का काम किया जाएगा, जिसमें पहले पैनल तोड़ा जाएगा और फिर नया पैनल लगाया जाएगा. जिसकी वजह से दिल्ली के कुछ इलाको में पानी की सप्लाई दो दिनों तक प्रभावित रहेगी. 06 और 10 मई को पानी नहीं आएगा तो वहीं 07 से 11 मई तक लो प्रेशल में पानी आएगा.
पानी स्टोर करने की सलाह
दिल्ली जल बोर्ड ने पानी की सप्लाई नहीं होने की वजह से लोगों को पानी स्टोर करके रखने की सलाह दी है. साथ ही जरूरत पड़ने पर पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा.