डे आउटिंग से लेकर हर पार्टी के लिए बेस्ट हैं ये हेयरस्टाइल्स
किसी मौके पर अलग और खूबसूरत नजर आने के लिए सबसे ज्यादा फोकस कपड़ों पर होता है। मेकअप और हेयरस्टाइल के लिए ज्यादातर महिलाएं पार्लर पर डिपेंड रहती हैं। पॉर्लर में नो डाउट मनचाहा लुक तो मिल जाता है लेकिन उसके लिए अच्छे-खासे पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं। हम आपको ऐसी कुछ ईज़ी हेयरस्टाइल्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप घर में खुद से ही बना सकती हैं।ये सारे ही हेयरस्टाइल्स ऐसे हैं, जिन्हें आप नॉर्मल ऑफिस से लेकर डे आउटिंग, पार्टीज़, किसी इवेंट या फिर शादी-ब्याह में भी कैरी कर सकती हैं।
1. बन : हाई बन को आप कैजुअल आउटिंग के लिए ट्राय कर सकती हैं।
2. ओपन हेयर : शादी-ब्याह जैसे मौकों के लिए ये हेयरस्टाइल है एकदम बेस्ट।
3. हेयरबैंड स्टाइल : हेयरबैंड की मदद से मिनटों में आप पा सकती हैं ऐसा खूबसूरत लुक।
4. फॉल हेयरस्टाइल : डेट नाइट पर क्यूट लुक के लिए ये सिंपल सी हेयरस्टाइल है एकदम बेस्ट।
5. लो बन : साड़ी के साथ अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि किस तरह की हेयरस्टाइल लगेगी आप पर बेस्ट, तो चुनें ये लो बन स्टाइल। जिससे बनाने में वक्त भी नहीं लगेगा और मिनटों में हो जाएगा आपका लुक कम्प्लीट।
6. साइड ब्रेड : इस हेयरस्टाइल को आप ऑफिस के लिए भी ट्राय कर सकती हैं।