भ्रष्टाचार में लिप्त पटवारी 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार
राजस्थान के अजमेर में एक पटवारी 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ए.सी.बी.) मुख्यालय के निर्देश पर अजमेर इकाई द्वारा बुधवार को कार्यवाही करते हुये रामस्वरूप जाट पटवारी लीव रिजर्व तहसील कार्यालय भिनाय, जिला अजमेर को परिवादी से 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।पटवारी जाट ने परिवादी से जमाबंदी की नकल देने की एवज में 3 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था। रिश्वत राशि की एक हजार रुपए वह सत्यापन की कार्रवाई के समय ले चुका था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर चौकी अतुल साहू के निर्देशन में एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया। सत्यापन की कार्रवाई में उसने रिश्वत की राशि में से एक हजार रूपए ले लिए। बुधवार को पुलिस निरीक्षक मीरा बेनीवाल ने टीम के साथ में ट्रेप कार्यवाही को अंजाम देते हुए 2 हजार रूपए की रेश रिश्वत लेते पकड़ा गया।