गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 18000 के नीचे.....
वैश्विक बाजार में बिकवाली के बाद घरेलू शेयर बाजार में भी कमजोर शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 340.89 अंकों की गिरावट के साथ 60,978.62 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 92.20 अंक फिसलकर 17,943.65 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 8 पैसे कमजोर होकर 82.78 रुपये के लेवल पर कारोबार करता दिखा।
अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की आशंका से एशियाई बाजारों में बड़ी कमजोरी आई है। भारतीय बाजार में आई, फार्मा और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर के शेयर फिसले हैं। निफ्टी के टॉप लूजर्स शेयरों की लिस्ट में नेस्ले इंडिया का शेयर 3.5% गिरावट के साथ सबसे ऊपर है। वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 1-1% की मजबूती है।
गुरुवार को ऊपरी स्तरों से फिसल गया था बाजार
इससे पहले बीते कारोबारी दिन यानी 16 फरवरी को बाजार में ऊपरी स्तरों से जोरदार गिरावट दर्ज की गई थी। गुरुवार को सेंसेक्स 44 अंकों की मामूली मजबूती के साथ 61,319 अंकों पर बंद हुआ था। इंट्राडे में सेंसेक्स ने 61,682 का सबसे ऊंचा स्तर भी छुआ था। बाजार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों से कमजोरी आई थी।