रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 27 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली । कच्चे तेल में गिरावट की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उम्मीद से कम रहा और मार्जिन पर भी थोड़ा असर पड़ा है। हालांकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 27.4 फीसदी बढ़कर 17,394 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 13,656 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। विश्लेषकों ने 18,463 करोड़ रुपये मुनाफे का अनुमान लगाया था। रिलायंस ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कच्चे तेल के दाम में 14 फीसदी की कमी आई थी, जिसकी वजह से मुनाफे पर थोड़ा असर पड़ा है। वित्त वर्ष 2024 की जुलाई-सितंबर में रिलायंस की परिचालन आय महज 1.1 फीसदी बढ़कर 2.31 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्षकी समान तिमाही में करीब 2.29 लाख करोड़ रुपये रही थी। 30 सितंबर को समाप्त तिमाही तक रिलायंस इंडस्ट्रीज पर कुल बकाया कर्ज 2.96 लाख करोड़ रुपये था। दूसरी ओर कंपनी के पास कुल नकद और जमा 1.78 लाख करोड़ रुपये था। रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल इकाई रिलायंस रिटेल का मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही में पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 21 फीसदी बढ़कर 2,790 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की परिचालन आय सालाना आधार पर 19.5 फीसदी बढ़कर 68,937 करोड़ रुपये रही। जुलाई-सितंबर तिमाही में रिलायंस रिटेल ने 471 नए स्टोर खोले, जिससे देश भर में उसके कुल स्टोरों की संख्या बढ़कर 18,650 हो गई है। इस दौरान रिलायंस रिटेल की कुल आय में उसके डिजिटल कॉमर्स और नए कॉमर्स कारोबार की हिस्सेदारी बढ़कर 19 फीसदी हो गई। सितंबर तिमाही में रिलायंस रिटेल ने वैश्विक निवेशकों से 100 अरब डॉलर से ज्यादा के मूल्यांकन पर 15,314 करोड़ रुपये जुटाए हैं। दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में लाभ करीब 12 फीसदी बढ़कर 5,297 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 4,729 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।