राजस्थान के दिग्गज नेता खिलाड़ी लाल बैरवा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ दिया है। वह कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे। अब उनके फिर से कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगनी शुरू हो चुकी हैं।

अब खिलाड़ी लाल बैरवा की कांग्रेस में वापसी होगी या नहीं, ये तो आने वाला समय ही बनाएगा। उनकी गितनी एक समय सचिन पायलट के करीबी नेताओं में होती थी। अब सचिन पायलट ने खिलाड़ी लाल बैरवा के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है।


खबरों के अनुसार, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने खिलाड़ी लाल बैरवा की कांग्रेस की वापसी को लेकर बोल दिया कि वे अकेले नहीं हैं, कई लोग हैं जो अपनी पार्टी को छोड़ भारतीय जनता पार्टी में गए थे पर वहां एडजेस्ट ही नहीं हो पाए,अब वापस कांग्रेस में लौटना चाह रहे हैं। 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट ने खिलाड़ी लाल बैरवा की कांग्रेस में वापसी को लेकर बोल दिया कि इन सबके लिए कांग्रेस में कमेटी बनी हुई है, यह तय करना उसका काम है। इस संबंध में पार्टी स्तर पर ही निर्णय होगा।