पनीर एक डेयरी प्रोडक्ट है जोकि प्रोटीन, विटामिन-ए, विटामिन- ई, सेलेनियम और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. पनीर न सिर्फ आपकी सेहत के लिए बेहतरीन होता है बल्कि इससे आपकी स्किन को ढेरों लाभ प्रदान होते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए पनीर फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैैं. अगर आप फेस पर पनीर लगाते हैं तो इससे आपको डल और डैमेज स्किन से छुटकारा मिलता है. इतना ही नहीं इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी रहती है, 

पनीर फेस पैक बनाने की आवश्यक सामग्री-

1 चम्मच मैश किया हुआ पनीर
2 चम्मच दही
1 चम्मच चंदन पाउडर

पनीर फेस पैक कैसे बनाएं?

पनीर से फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें 2 चम्मच, 1 चम्मच मैश किया हुआ पनीर और 1 चम्मच चंदन पाउडर डालें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बनाएं.
अब आपका पनीर फेस पैक बनकर तैयार हो  चुका है. 

पनीर फेस पैक कैसे इस्तेमाल करें? 

पनीर फेस पैक को लगाने से पहले फेस को वॉश करके पोंछ लें.
फिर आप तैयार फेस पैक को अपने पूरे फेस पर अच्छी तरह से लगाएं.
इसके बाद आप इसको चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.
फिर आप साधारण पानी से चेहरे को धोकर साफ कर लें.
इससे आपकी स्किन को तुरंत ग्लो प्राप्त होता है.