बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इस साल सुर्खियों में रहीं! वह एनिमल (2023) में रणबीर कपूर के साथ भाभी 2 के रूप में नजर आईं। इसके बाद विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ बैड न्यूज में भी उन्हें पसंद किया गया। इससे बाद वो राजकुमार राव के साथ विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में भी नजर आई थीं। फिर हाल ही में उन्हें कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 3 में देखा गया। फैंस इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

तृप्ति ने विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में एक डांस नंबर परफॉर्म किया था। 'मेरे मेहबूब' के जरिए एक्ट्रेस फिर से सभी का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहीं। हालांकि इस गाने के लिए उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया। इस गाने में जहां राजकुमार राव की एनर्जी की तारीफ हुई वहीं तृप्ति को गाने में अपने डांस मूव्स के लिए ऑनलाइन काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।

उर्फी ने तृप्ति पर कसा तंज

अब इस मामले में उर्फी जावेद ने भी तृप्ति डिमरी पर तंज कसा है। उर्फी जावेद ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में कहा कि तृप्ति डिमरी एक बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस हैं लकिन उस गाने में उन्होंने जो किया ना...एक सवाल का जवाब देते हुए उर्फी ने कहा-'ओह, एक्चुअली डांस के लिए मैं कहूंगी तृप्ति डिमरी। ओह माई गॉड, इतनी अच्छी एक्ट्रेस, लेकिन उसने वो जो किया ना, वो जो गंदा सा!इतनी शानदार अभिनेत्री लेकिन यहां उसने नास पीट दी अपनी।'

मुझे एक्सपेरिमेंट करना पसंद है- तृप्ति

इससे पहले एक इंटरव्यू में तृप्ति ने ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा था, "मैंने कहा,'मुझे हर चीज आजमानी होगी'। लेकिन कोई हर चीज में अच्छा नहीं हो सकता। कोशिश करने में क्या बुराई है? आपको अपना बेस्ट देना होता है। अब आप यहां हैं। मुझे शूटिंग के दौरान एहसास नहीं हुआ।'

तृप्ति ने आगे कहा, 'यह मेरा पहला डांस नंबर था, मैंने वास्तव में इससे पहले ऐसा कोई डांस नंबर नहीं किया था। मैंने नहीं सोचा था कि इसे उस तरह की प्रतिक्रिया मिलेगी जैसी मिल रही है। लेकिन यह ठीक है। यह हर किसी के साथ होता है। कुछ चीजें हैं जो लोगों को पसंद हैं, कुछ चीजें हैं जो लोगों को पसंद नहीं हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप प्रयोग करना बंद कर दें।'