जैसलमेर | मनरेगा में महिला श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद लोकपाल योगेश गज्जा ने मौके पर जाकर महिला श्रमिकों से संवाद किया। महिला श्रमिकों की शिकायत के बाद लोकपाल ने सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है।सीमावर्ती जिले जैसलमेर में मनरेगा में कार्य कर रही महिला श्रमिकों की सुरक्षा की शिकायत की सूचना मिलने पर लोकपाल योगेश गज्जा गंभीर नजर आ रहे हैं। मनरेगा में जिले की कई महिलाओं को कार्य मिल रहा है, लेकिन कई जगह से मिल रही शिकायतों को देखते हुए लोकपाल योगेश गज्जा ने विशेष कदम उठाते हुए महिला श्रमिकों की सुरक्षा और सुविधाओं को व्यवस्थित करते हुए सभी कार्मियों को निर्देश दिए है कि कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाए।

लोकपाल ने ग्राम पंचायत बड़ा बाग में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया व वहां पर कार्यरत महिला श्रमिकों से संवाद कर आ रही परेशानियों के समाधान हेतु तुरंत कार्रवाई की। वहां पर कार्यरत महिला श्रमिकों से असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान करने की शिकायत मिली।शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए लोकपाल ने जिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत को पत्र लिख बड़ा बाग स्थित लालेरी नदी पर महिलाओं को परेशान करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ नियमानुसार तुरंत कार्रवाई करने को कहा।