यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) लेनदेन ने मई में मूल्य के मामले में 14.3 लाख करोड़ रुपये और वॉल्यूम के मामले में 9.41 अरब का नया रिकॉर्ड हासिल किया है। यह अप्रैल की तुलना में मूल्य में 2 प्रतिशत (14.07 लाख करोड़) व वॉल्यूम में 6 प्रतिशत (8.89 अरब) की बढ़ोतरी है।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के आंकड़ों के मुताबिक, मई के आखिरी दस दिनों में करीब 3.96 लाख करोड़ का लेनदेन हुआ। 2022-23 में मई की तुलना में लेनदेन की मात्रा में 58% की वृद्धि हुई, जबकि मूल्य में 37% की वृद्धि हुई। आईएमपीएस से लेनदेन अप्रैल में 5.21 लाख करोड़ की तुलना में लगभग 1 प्रतिशत बढ़कर 5.26 लाख करोड़  हो गया। फास्टैग लेनदेन के वॉल्यूम में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अप्रैल में यह 30.5 करोड़ से मई में 33.5 करोड़ पहुंच गई। मई में 6% बढ़कर 5,437 करोड़ रुपये हो गया।