भरतपुर के उद्योग नगर इलाके के महंगाया गांव निवासी हरिओम ने बताया कि सोमवार रात को गांव में आंधी-तूफान के चलते 11 केवी लाइन का तार टूटकर गांव के ही राधारमण के घर पर गिर गया था। गांव के लोगों ने लाइनमेन को फोन कर तार टूटने की जानकारी दी और बिजली सप्लाई बंद करा दी। गांव के लोगों ने 11 केवी की लाइन को राधारमण के घर से हटा दिया।गांव के भगवान, सीताराम और रामवीर भैंसों को लेने जा रहे थे, इसी दौरान 11 केवी की लाइन में बिजली सप्लाई आ गई। जिससे तीनों को तीनों करंट लगा और वे झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल लाया गया। भगवान सिंह और सीताराम की हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।