प‍िछले द‍िनों सोने और चांदी में आई जबरदस्‍त तेजी के बाद अब फ‍िर से दोनों धातुओं में ग‍िरावट देखी जा रही है. इसी तरह की उठा-पटक प‍िछले कुछ द‍िनों से सोने-चांदी की कीमतों में चल रही है. बुधवार को एक बार फ‍िर से सोने-चांदी की कीमत में ग‍िरावट देखी जा रही है. सर्राफा बाजार में सोना ग‍िरकर फ‍िर से 61,000 रुपये के नीचे आ गया है. इसी तरह चांदी के रेट भी 72,000 के नीचे चल रहे हैं. कुछ द‍िन पहले ही चांदी 74,000 के पार और सोना 61,000 के पार चल रहा था.

MCX में म‍िला-जुला रुख देखा जा रहा

अगर आप हाल फ‍िलहाल में सोने-चांदी या इससे बनी ज्‍वैलरी खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं तो आपको अब कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे. बुधवार को सर्राफा बाजार में नरमी और मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में म‍िला-जुला रुख देखा जा रहा है. सोने-चांदी की कीमत ने प‍िछले कुछ‍ द‍िनों में हाई का र‍िकॉर्ड बनाया है. 
एक्‍सपर्ट का अनुमान है क‍ि इस बार द‍िवाली के सीजन में गोल्‍ड का रेट बढ़कर 65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम तक जा सकता है. इसी तरह चांदी का रेट 80,000 रुपये तक जाने की संभावना जताई जा रही है.

MCX पर बाजार में म‍िला-जुला रुख

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने और चांदी के रेट में म‍िला-जुला रुख देखा गया. बुधवार को MCX पर चांदी 204 रुपये ग‍िरकर 72381 रुपये प्रत‍ि क‍िलो और सोना 50 रुपये की तेजी के साथ 60294 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेड करता देखा गया. इससे पहले मंगलवार को सोना 60244 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 72585 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में बड़ी ग‍िरावट

सर्राफा बाजार का रेट हर रोज https://ibjarates.com की तरफ से जारी क‍िया जाता है. बुधवार को जारी रेट के अनुसार सोना 500 रुपये से ज्‍यादा की ग‍िरावट के साथ 60618 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी करीब 200 रुपये टूटकर 71739 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इससे पहले मंगलवार को चांदी का रेट 71930 रुपये पर और सोना 61066 रुपये पर बंद हुआ था.

बुधवार को 23 कैरेट वाला सोने का रेट सर्राफा बाजार में 60375, 22 कैरेट वाला सोना 55526 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्‍ड 45464 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोने-चांदी के रेट में प‍िछले कुछ समय से लगातार उठा-पटक बनी हुई है. फ‍रवरी में सोना 55000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के करीब चल रहा था. केवल ढाई महीने में ही इसमें 6000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम तक की तेजी आई है.