पंजाब के अमृतसर में अटारी बॉर्डर पर गुरुवार को गणतंत्र दिवस मनाया गया। 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीआईजी बीएसएफ संजय गौड़ ने अटारी-वाघा सीमा पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान डीआईजी गौड़ ने कहा कि आज इस अवसर पर मैं सभी देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम देश की अखंडता को बरकरार रखेंगे और हम भारत की प्रथम सीमा पंक्ति होने के कारण बॉर्डर पर मुस्तैद हैं आप सभी अपने घर और कार्यस्थल पर काम कीजिए और देश की प्रगति में अपना सहयोग दें। गणतंत्र दिवस पर गुरुवार शाम अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह में बीएसएफ के जवानों ने जोश के साथ हिस्सा लिया।