भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार ने जिला के माइनिंग फंड को अब हवाई पट्टी और पर्यटन के कार्यों के लिए भी उपयोग में लाने की अनुमति दे दी है। अभी तक माइनिंग फंड का उपयोग अधोसंरचना के विकास में ही हो सकता था। अब यह राशि हवाई पट्टी बनाने और पर्यटन स्थलों को बेहतर बनाने पर भी खर्च की जा सकेगी। जरूरत पड़ने पर विद्युतीकरण के लिए भी इस राशि को खर्च किया जा सकेगा। 
सरकार की इस निर्णय से जिले एवं ग्रामीण अंचलों में हो रहे अधोसंरचना के कामों पर इसका असर पड़ सकता है।