नोएडा में लगातार संक्रमित हो रहे छात्र
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे उत्तर प्रदेश और हरियाणा के शहरों में कोरोना वायरस संक्रमण में तेजी से विस्तार देखा जा रहा है। पिछले एक पखवाड़े के दौरान दिल्ली में कोरोना के मामले तकरीबन दोगुने हो गए हैं। दिल्ली में बुधवार को 24 घंटे के दौरान कोरोना के 299 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत रही।
बता दें कि 24 घंटे में 12 हजार 22 सैंपल की जांच हुई। इससे पहले कोरोना के 137 नए मामले मिले थे। वहीं, संक्रमण दर 2.70 प्रतिशत रही थी। राहत यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। इसके साथ ही 173 मरीज ठीक हुए।इसके अलावा सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 814 हो गई है। इनमें से 11 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। पांच मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। 504 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या 716 है।