विभिन्न राज्यों में गुरुवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकियों और उनके आकाओं चेतावनी देते हुए कहा कि निर्दोष लोगों के खून के एक-एक कतरे और एक-एक आंसू का पूरा हिसाब लिया जाएगा। उपराज्यपाल जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रध्वज फहराने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों की कोशिशों और उनके बलिदान से आज जम्मू कश्मीर में आतंकी हिंसा ना के बराबर रह गई है।

राजौरी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस हत्या में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले साल हमारे सुरक्षा बलों ने 180 आतंकियों को मार गिराया और नागरिक हत्याओं की घटनाओं में 55 प्रतिशत और सुरक्षाबलों की मौत में 58 प्रतिशत की कमी आई है।लखनऊ में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने विधान भवन पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली व झांकियों का अवलोकन किया। राज्यपाल आनंदीबेन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 72 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने आवास पर सीआरपीएफ के जवानों, परिवार एवं सहयोगियों के साथ तिरंगा फहराया।