राजस्थान में अगले 5 दिन और झुलसाएगी गर्मी, बारिश से राहत नहीं
जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. शुक्रवार को बारिश का दौर थमने के साथ ही नमी बढ़ गई है. प्रदेश के पिछले तीन दिन से सभी जिलों में मौसम ड्राई बना हुआ है. दिन में धूप और आसमान साफ रहने के साथ ही जोधपुर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, फलोदी और पिलानी में दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिन मौसम इसी स्थिति में रहेगा. वहीं, सभी जिलों के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. विभाग के अनुसार 17 सितंबर को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 36.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 40 से 70 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को अजमेर में 32.7 डिग्री, भीलवाड़ा में 33.0 डिग्री, जयपुर में 33.8 डिग्री, पिलानी में 35.7 डिग्री, सीकर में 33.0 डिग्री, कोटा में 32.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 34.1 डिग्री, बाड़मेर में 34.6 डिग्री, जैसलमेर में 34.8 डिग्री, जोधपुर में 33.2 डिग्री, बीकानेर में 35.2 डिग्री, चूरू में 35.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 36.5 डिग्री, नागौर में 32.3 डिग्री, डूंगरपुर में 32.6 डिग्री, जालौर में 32.3 डिग्री, सिरोही में 30.7 डिग्री, करौली में 34.7 डिग्री और दौसा में 33.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अजमेर में 22.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 22.6 डिग्री, जयपुर में 25.0 डिग्री, पिलानी में 23.2 डिग्री, सीकर में 22.5 डिग्री, कोटा में 24.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.1 डिग्री, बाड़मेर में 24.8 डिग्री, जैसलमेर में 24.2 डिग्री, जोधपुर में 23.8 डिग्री, बीकानेर में 24.6 डिग्री, चूरू में 23.7 डिग्री और श्री गंगानगर में 25.7 डिग्री, नागौर में 23.1 डिग्री, जालौर में 23.6 डिग्री, सिरोही में 18.9 डिग्री, करौली में 24.9 डिग्री और दौसा में 23.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक ने बताया कि राजस्थान में अगले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है और इस दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज हो सकती है. वहीं, 17 सितंबर से एक नया मौसम तंत्र सक्रिय होगा, जिसके असर से दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश का एक छोटा दौर शुरू होने की संभावना है. इसके अलावा वर्तमान में मानसून की गतिविधियां कमजोर बनी हुई है, लेकिन 17 सितंबर से सक्रिय होने वाला सिस्टम आंशिक राहत दे सकता है. बारिश का यह दौर सीमित इलाकों में ही होगा और इसका असर पूरे प्रदेश में देखने को नहीं मिलेगा.
