ग्रीष्म ऋतु में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराए-बामनियां
जयपुर । जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं भू-जल विभाग व पीएचईडी राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय सभागार में जलदाय विभाग के संभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विभागीय प्रगति पर समीक्षा करते हुए जारी कार्यों को शीघ्र पूरा करने व जनता जल मिशन को गति प्रदान करने के निर्देश दिए।
बामनिया ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान पेयजल आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम किये जाये और विभिन्न पम्प साइटों का उचित रखरखाव रखते हुए उनके तकनीकी पहलुओं की जांच कर ली जाए। किन्ही तकनीकी कारणों से पानी की सप्लाई बाधित न हो इसके प्रभावी प्रयास करें। जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रोजेक्ट विंग के अधिकारियों से पुराने चल रहे कार्यों को जल जीवन मिशन के तहत रिट्रोफिटिंग के प्रस्तावों में पूर्व में निर्मित अवयवों के युक्ति संगत उपयोग को सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। बामनिया मंत्री ने प्रत्येक जिलेवार अधीक्षण अभियंताओं से जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल योजनाओं की स्थिति पर चर्चा करते हुए इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया और संबंधित अधिकारियों को समय समय पर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कंटीजेंसी प्रस्तावों पर अविलम्ब स्वीकृति लेकर कार्य करवाये जाने के निर्देश दिए। पेयजल योजनाओं चर्चा करते हुए उन्होंने पंप सेट इत्यादि की खराबी के कारण योजना ज्यादा समय हेतु बाधित नहीं रहे इसके लिये स्पेयर में पंपसेट की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। वहीं सभी जिलों में कंट्रोल रूम के संचालन के साथ संवेदनशीलता के साथ समस्याओं के समाधान एवं अधिकारियों द्वारा समय-समय पर इनके फॉलाअप पर ध्यान देने के निर्देश दिये गये।