पेरिस । फ्रांस की नेशनल असेंबली ने एक बिल पास किया है। इस बिल के अनुसार अब माता-पिता भी अपने बच्चे की फोटो या वीडियो या उनसे जुडी कोई भी जानकारी सोशल मीडिया में बिना बच्चों की अनुमति के नहीं डाल सकेंगे। माता-पिता की जिम्मेदारी होगी,कि वह अपने बच्चों की प्राइवेसी को सुरक्षित रखे। जो बिल पास किया गया है। इस के माध्यम से बच्चों की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने में बच्चों को अधिकार दिया गया है। 
 इस बिल के पास हो जाने के बाद यदि माता-पिता में से कोई भी बच्चे की तस्वीर या वीडियो बिना बच्चों से पूछे,,इंटरनेट पर शेयर करता है। तो ऐसी स्थिति में दोनों को प्रशासनिक एवं अपराधिक कार्रवाई से गुजरना होगा। बिना बच्चों से परमिशन लिए कोई भी वीडियो या फोटो अब पेरेंट्स भी नहीं डाल पाएंगे। बिना परमिशन के यदि वह सोशल मीडिया पर वीडियो या फोटो शेयर करेंगे। तो उन्हें जेल भेजने का प्रावधान इस बिल में किया गया है।