पुलिस ने फिरौती के लिए अपहृत दवा व्यवसाई को 18 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है. अपहर्ताओं ने दवा व्यवसायी के परिवार वालों से 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. घटना बाराहाट थाना इलाके की है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गयी है.

फोन कर परिजनों से 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग 

पुलिस के मुताबिक 28 जुलाई को अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर मोटरसाइकिल से जा रहे बाराहाट थाना इलाके के हरिपुर निवासी दवा व्यवसाई अजय कुमार साह को घर से बाराहाट जाने के क्रम में अगवा कर लिया. इसके बाद अपहर्ताओं ने फोन कर परिजनों से 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. इसकी खबर परिजनों ने पुलिस को दी.

पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी 

बांका एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीडीपीओ बौसी अर्चना कुमारी, बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान के नेतृत्व में टीम का गठन कर 24 घंटा के अंदर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से दवा व्यवसाय को छुड़ा लाया और 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो अब इस अपहरण में शामिल थे. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी

अगवा किए दवा व्यवसायी की सकुशल बरामदगी के बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू की और अपहरण के एक आरोपी छोटू यादव पिता बालेश्वर यादव ग्राम पुनिया बस्ती थाना रजौन जिला बांका और दूसरे अपहरणकर्ता रितेश मिश्रा, पिता अजय मिश्रा ग्राम फुलहरा थाना बाराहाट जिला बांका को गिरफ्तार किया गया.

अप्रहत दवा व्यवसायी की पत्नी के फर्द बयान पर अपहरण में शामिल सभी अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. बाराहाट के थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि अपहरण में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द गिरफ्तार कर ली जाएगी.