काजू फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
सिरोही जिले के सरूपगंज स्थित काजू फैक्टरी में बीती रात आग लग गई। इससे वहां रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर सरूपगंज पुलिस के साथ आबूरोड नगरपालिका, गैल इंडिया, जेकेपुरम एवं सिरोही की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।
सरूपगंज स्थित इस काजू फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिलते ही आबूरोड नगरपालिका के सहायक अग्निशमन अधिकारी झालमसिंह, फायरमैन मोहम्मद यूनुस, नवीन कुमार, चिराग परिहार एवं वाहन चालक किशन कुमार सहित गैल इंडिया, जेकेपुरम एवं सिरोही की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का कार्य शुरू किया। आग बुझाने तक वहां रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया, फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है।