मई की तपतपाती गर्मी के महीने में ठंडी हवा का अहसास हर दो से चार दिन में हो रहा है। इस बार बारिश का सिलसिला भी जारी है। जिसकी वजह से दिल्ली एनसीआर का मौसम पूरी तरह से बदला हुआ है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में आज बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के द्वारका, पालम और आईजीआई एयरपोर्ट इलाके में बारिश हो सकती है। वहीं एनसीआर की बात करें तो बल्लभगढ़, गुरुग्राम और मानेसर में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस बार मई के महीने में चौथी बार सबसे अधिक बारिश हुई है। साल 2008 में सबसे अधिक 165 मिमी बारिश हुई थी। जबकि इस साल मई के महीने में 111 मिमी बारिश दर्ज हुई है। मई के महीने में औसत अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इससे पहले वर्ष 1987 में मई इतनी ठंडी रही थी। जब मई के महीने में औसत अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।