बिहार के लखीसराय में गैंगरेप, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, बाकी फरार
लखीसराय: लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र में गैंगरेप मामले में पुलिस के हाथ खाली है. बड़हिया थानाध्यक्ष के बयान पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अब तक एक आरोपी को पटना जिले के पचमहला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है. बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं?
घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल है. पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग जोर पकड़ रही है. इसके साथ ही पुलिस की सुस्ती पर स्थानीय लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि समय पर कार्रवाई न होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ता है.
SDOP ने कहा कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफतार किया है. साथ ही एक मोबाइल को भी जब्त किया गया है. बाकी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किया जाएगा. उन्होंने भरोसा दिया है कि मामले की जांच तेज की जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी. बता दें कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने सत्यम कुमार, साहिल उर्फ राम सोहन, छोटू कुमार और भरत कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है. हालांकि, पीड़िता के सामने ना आने से जांच में मुश्किलें आ रही हैं. फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही हैं.