वाराणसी | जी-20 देशों के सदस्य शहर में पांच होटलों में रुकेंगे। तीन जगहों पर कार्यक्रम भी होंगे। हर जगह हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा और नेटवर्क की व्यवस्था रहेगी। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं।जी-20 देशों का सम्मेलन मई-जून 2023 में प्रस्तावित है। इसका एलान विदेशमंत्री एस जयशंकर ने खुद किया था। पिछले दिनों वाराणसी दौरे पर आए विदेशमंत्री ने कहा था कि विकास मंत्रियों का सम्मेलन काशी में होगा। इसकी अध्यक्षता भी विदेशमंत्री ही करेंगे। इसी का नतीजा रहा कि तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है।

सोमवार को सिगरा बीएसएनएल कार्यालय में डॉट की बैठक भी हुई। उप निदेशक टेलीकॉम राम चंद्र ने तीन दूरसंचार कंपनियों को जिम्मेदारी दी। उन्होंने कहा कि सम्मेलन हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधि होटल ताज गंगेश, ताज गेटवे, रिवाटास, क्लार्क और रेडिसन में रुकेंगे। बड़ा लालपुर स्थित टीएफसी, चौकाघाट स्थित पद्मश्री गिरजा देवी सांस्कृतिक संकुल और सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। सभी जगहों पर 4जी व 5जी सेवा का नेटवर्क उपलब्ध कराया जाएगा। इंटरनेट की हाई स्पीड व निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित करनी है। राउटर भी लगाए जाएंगे।