दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में बदमाश के डर से युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। युवक की पहचान जतिन के रूप में हुई है। स्वजन ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। जतिन बढ़ई का काम करते थे। तीन वर्ष पहले ही उनकी शादी हुई थी। वह माता-पिता, भाई बहन और पत्नी के साथ रहते थे।

स्वजन ने आरोप लगाया कि जतिन ने कुछ दिन पहले इलाके के एक बदमाश से 40 रुपये उधार लिए थे। इसको लेकर आरोपित ने गुरुवार सुबह जतिन से गाली-गलौज की और उसे पैसे न लौटाने पर धमकी दी। इसके बाद जतिन की दादी ने आरोपित को सौ रुपये दे दिए थे और जतिन से दूर रहने को कहा था।

जांच में जुटी पुलिस

आरोप है कि जतिन जब शाम को दुकान से घर जा रहा था तो आरोपित ने उसे फिर से पकड़ा और पीटा। यह बात जतिन ने घर आकर स्वजन को बताई। इसके कुछ समय बाद घर में फंदा लगाकर जान दे दी। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर स्वजन ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस के मुताबिक, कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। फिलहाल जांच की जा रही है।