रायपुर । प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण के लिए बजट में 1108 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 789 करोड़ रुपये और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 319 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। दोनों योजनाओं के तहत बनाई गईं सड़कों की मरम्मत के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। इसके तहत प्रदेश में 2022 तक बनाई गईं 5,542 सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के आंकड़े बताते हैं कि पीएमजीएसवाय फेज-1 के तहत वर्ष 2019 तक कार्य किया गया है। इसमें 7,825 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी गई थी, जिनकी कुल लंबाई लगभग 34,671 किमी के करीब है। इनमें से 7,539 सड़कों का निर्माण पूरा किया जा चुका है, जिनकी कुल लंबाई 32,497 किमी है।फेज-2 में बनने वाली सड़कों की संख्या फेज-1 की तुलना में कम है। 2019 से लेकर 2023 तक संचालित इस योजना में 5,605 किमी लंबी 534 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है, लेकिन 5,542 किमी लंबाई की 477 सड़कों का निर्माण किया गया है।