IND VS AUS: इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दोनों देशों की टीमों के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. 7 नवंबर से मेलबर्न में खेले गए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में कंगारुओं ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. इंडिया ने पहले खेलने के बाद अपनी पहली पारी में सिर्फ 161 रन बनाए थे. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. केएल राहुल 04, साईं सुदर्शन 00 और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 04 रन ही बना सके थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया ए के लिए माइकल नेसर ने 4 और ब्यो वेब्सटर ने 3 विकेट झटके. 

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 223 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर मार्कस हैरिस ने 74 रनों की पारी खेली. वहीं इंडिया के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 और मुकेश कुमार ने 3 विकेट झटके. साथ ही खलील अहमद को दो सफलता मिलीं. 

पहली पारी में पिछड़ने के बाद इंडिया की टीम दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. दूसरी पारी में भी विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 68 रन बनाए, लेकिन केएल राहुल फिर फ्लॉप रहे. इस बार इंडियाीय टीम ने 229 रन बनाए. 169 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिर्फ चार विकेट खोए और जीत दर्ज कर ली. दूसरी पारी में सैम कोंटास ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने नाबाद 73 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. वहीं ब्यो वेब्सटर भी 46 रनों पर नाबाद लौटे.

टीम इंडिया 22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेलेगी. इसके बाद 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में, चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में और पांचवां व अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.